बाल दिवस पर कर्म भूमि में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

बाल दिवस पर कर्म भूमि में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन
बाल दिवस के मौके पर कर्म भूमि सी.सै. स्कूल में आयोजित स्पोर्ट्स मीट की विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि रीना शर्मा व स्कूल के चेयरमैन नंदराम पाहिल।

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. जवाहर लाल नेहरू का 125वें जन्मदिवस (बाल दिवस) के मौके पर कर्मभूमि सी.सै.स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। स्पोर्ट्स मीट में भाजपा नेत्री रीना शर्मा बतौर मुख्य अतिथि, जबकि प्रिंस सी.सै.स्कूल के चेयरमैन राजकुमार शर्मा, पंचशील सी.सै.स्कूल के चेयरमैन किशन पांचाल, के.डी.सी.सै. स्कूल के चेयरमैन त्रिलोक तंवर व डा. एस.पी.सिंह बतौर विशेष अतिथि थे।
मंच का संचालन प्रिंसीपल जनक रावत द्वारा किया गया। स्कूल के चेयरमैन नंदराम पाहिल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। स्पोर्ट्स मीट में कर्म भूमि सी.सै. स्कूल नंगला चौक प्रथम, कर्म भूमि सी.सै. स्कूल भड़ाना चौक द्वितीय तथा कर्म भूमि सी.सै. स्कूल इंग्लिश विंग तृतीय स्थान पर रहा। विजेता टीमों को मुख्य अतिथि रीना शर्मा व स्कूल के चेयरमैन नंदराम पाहिल द्वारा ट्रॉफी भेंट की गई।  इस अवसर पर रीना शर्मा ने कहा कि देश की प्रथम प्रधानमंत्री स्व. जवाहर लाल नेहरू के अथक प्रयासों का ही फल है कि आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाया हुआ है। इस अवसर पर कुमारी मुकेश, प्रिंसीपल सुनीता के अलावा स्कूल स्टाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY