प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के बच्चे  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के बच्चे  
dronacharya public school faridabad
भवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के बच्चे।
-सेक्टर 23 ए स्थित द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के बच्चे शैक्षिक भ्रमण पर पहुंचे संसद भवन
TodayBhaskar.com
फरीदाबाद। सेक्टर 23ए स्थित द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के बच्चे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर प्रसन्न नजर आए। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से भी मुलाकात की। वह यहां संसद भवन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने भी भागीदारी की।
इस अवसर पर स्कूल के नौंवी से बारहवीं कक्षा तक के 47 बच्चे संसद भवन पहुंचे जहां उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ फोटो भी खिंचवाए। पीएम मोदी ने बच्चों के साथ हलकी फुलकी बातें भी कीं और खूब मन लगाकर पढऩे की बात कही। इसके अलावा यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर आदि वरिष्ठ नेताओं के साथ भी बच्चों की मुलाकात हुई।
स्कूल के निर्देशक नवीन चौधरी ने बताया कि यह हमारा एक शैक्षिक भ्रमण था। जिसमें भागीदारी कर बच्चे बहुत खुश हुए हैं। देश का दुनियाभर में नाम करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतने पास से देखना बच्चों और हमारे लिए भी बड़ा सुखद था। मोदीजी इतना व्यस्त रहते हैं लेकिन उनकी व्यस्तता के बीच भी देश के लिए समय निकालने की सभी प्रशंसा करते हैं। वह अपने हर प्रयास से देशवासियों को मोटिवेट करते हैं। इसके अलावा दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत का नेतृत्व करने वाले अन्य नेताओं को भी देखना, उनके इतना नजदीक होना भी बच्चों के लिए प्रेरणादायक रहा है।
इस अवसर पर साइंस ऑफ हैप्पीनेस के संस्थापक डॉ महेश बजाज, स्कूल के पीआरओ देशराज भी प्रमुख रूप से बच्चों के साथ मौजूद रहे।

फोटो- संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के बच्चे।

LEAVE A REPLY