टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। फरीदाबाद चेम्बर आफ कामॅर्स एण्ड इंडस्ट्री के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त आईपीएस सुभाष यादव को पदभार संभालने पर पुष्प गुच्छा भेंट कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सदस्य कार्यकारिणी संदीप सिंगल के साथ एफसीसीआई के पूर्व प्रधान एच.के. बत्रा, रमेश, आर.सी खण्डेलवाल मौजूद थे।
एफसीसीआई के पदाधिकारियों से बातचीत में पुलिस आयुक्त ने आश्वासन दिया कि फरीदाबाद की जनता को वह एक भयमुक्त कानुन व्यवस्थापूर्ण वातावरण देने हेतू कटीबद्व है।