शिविर में थैलासीमिया पीडि़तों के लिए 64 यूनिट रक्त एकत्रित

  शिविर में थैलासीमिया पीडि़तों के लिए 64 यूनिट रक्त एकत्रित
Rotary Club of Faridabad Lifeline
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद लाइफलाइन ने लगाया शिविर
TodayBhaskar.com
फरीदाबाद। Rotary Club of Faridabad Lifeline ने ओमेक्स स्पा विलेजज सेक्टर 78 में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें करीब 64 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यह रक्त थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए प्रयोग किया जाएगा।
रोटरी क्लब के आगामी अध्यक्ष विकास मदान और वर्तमान अध्यक्ष रमेश गुलिया ने बताया कि रक्तदान को महादान कहा गया है क्योंकि रक्त ही ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण शरीर से बाहर नहीं किया जा सकता है और जब इसकी आवश्यकता पड़ती है तब एक व्यक्ति को लोग खोजते हैं। उन्होंने रक्त दान करने वाले सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।
रोटरी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से लोगों को समाज की सेवा के प्रति जागरुक भी किया गया। उन्होंने कहा कि थैलासीमिया ग्रस्त रोगियों की सहायतार्थ आयोजित इस शिविर में रक्तदान करने वालों में किसी के काम आने की भावना का संचार हुआ। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा से जनहित में कार्य करने वाला स्वायत्त संगठन है। जिसकी शाखाएं पूरी दुनिया में फैली हुई हैं। आज के रक्तदान शिविर की सफलता में जितना सहयोग क्लब के सदस्यों का रहा है, उससे अधिक सहयोग स्थानीय निवासियों का प्राप्त हुआ है।
शिविर में स्थानीय लोगों की सक्रियता की सभी ने प्रशंसा की। इस अवसर पर संदीप आनंद, तारकेश्वर पांडे, वर्तिका निगम, नरेश पाठक, विक्रम मेहरा व अन्य ने प्रमुख रूप से सहयोग किया।

फोटो- ओमेक्टस स्पा विलेजज में रक्तदान शिविर में भागीदारी करते रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद लाइफलाइन के सदस्य एवं स्थानीय नागरिक।

LEAVE A REPLY