26 को लगेगा अमरनाथ दर्शन अध्यात्मिक मेला

26 को लगेगा अमरनाथ दर्शन अध्यात्मिक मेला
prajapita brahma kumari
प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज केंद्र की संचालिका बीके ऊषा।

todaybhaskar.com
faridabad। आगामी 26 सितम्बर से बाबा अमरनाथ के दर्शन शहर में होंगे जिसकी जानकारी नीलम बाटा रोड़ स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज केंद्र की संचालिका बीके ऊषा ने केंद्र पर आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
बीके ऊषा ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज संस्थान 26 सितम्बर से पांच अक्टूबर तक एनआईटी दशहरा ग्राउण्ड़ में अमरनाथ दर्शन अध्यात्मिक मेला का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजिक न्याय एंव अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, अतिथि के रूप में विधायक विपुल गोयल व चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्स्ट्रीज फरीदाबाद के प्रेसिडेंट एच. के. बत्रा, मुख्य वक्ता के रूप में ओआरसी की डायरेक्टर बीके आशा व बीके शुक्ला मौजूद रहेंगे।
इस मौके पर बीके पुनम ने बताया कि मेले में बाबा अमरनाथ के दर्शन कराए जाएंगे। साथ ही मेले के स्टॉल चलचित्रों से सजाए गए है। अमरनाथ के 25 फुट पहाड़ी पर पावन दर्शन, व्यसन मुक्ति स्टॉल, सम्पूर्ण स्वास्थ्य राजयोग शिविर, तीसरे नेत्र का हॉस्पीटल, स्वर्ग दर्शन, कराएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि राजयोग शिविर का समय सुबह 6:30 बजे से आठ बजे तक व शाम को 6 बजे से 7:30 बजे तक होगा। जहां आकर  मन की शांति पा सकेंगे। इस मौके पर बीके सागर व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY