विधायक ने किए 60 लाख के विकास कार्यो का उद्घाटन

विधायक ने किए 60 लाख के विकास कार्यो का उद्घाटन
vipul goel bjp faridabad
पार्क का उद्घाटन करते विधायक विपुल गोयल।

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। विधायक विपुल गोयल ने सेक्टर 14 व 15 के पार्को में 60 लाख की राशी के विकास कार्यो का शुभारम्भ किया। पार्को में इंटरलॉकिंग, चारदिवारी, लाईटें, फुटपाथ, झूले, गेट एवं अन्य कार्य किए जाएगें। विधायक गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधान सभा क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले सभी पार्को को मॉडल पार्क के रूप में विकसित करने की शुरूआत है ताकि शहरवासियों को स्वच्छ वातावरण में व्यायाम करने का लाभ मिले। उद्घाटन के उपरांत विधायक विपुल गोयल ने पौधारोपण किया।
इसके उपरांत विधायक गोयल ने पार्क में पौधारोपण किया और सीनियर सिटीजन के हाथों नारियल तुडवाकर विधिवत उद्घाटन करवाया। पार्क  में इंटरलॉकिंग से फुटपाथ, पार्क का मेन गेट, चारदीवारी की मरम्मत, झूले एवं अन्य कार्य किए जाएंगें। आरडब्लूए सेक्टर 14 के चेयरमैन आरएसगांधी ने कहा कि हमारे विधायक विपुल गोयल सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाले उर्जावान नेता हैं। शहर में देश का सबसे उंचा तिरंगा लगवाना, सैलिब्रेटी का क्रिकेट मैच कराना और शहर को हराभरा एवं स्वच्छ बनाने के लिए सबसे बडा पौधारोपण अभियान चला कर हमे विश्वस्तरीय श्रेणी में खडा कर देना ये सभी कार्य हमारे विधायक गोयल के प्रयास से संभव हो पाए हैं। गांधी ने कहा कि हमारे विधायक, मजदूर, किसान व्यापारी और उद्योपगतियों सभी के विकास के लिए दिनरात प्रयासरत रहते हैं। गांधी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया
इस अवसर पर पूर्व पार्षद सोम मल्होत्रा, सेक्टर 14 आरडब्लूए के चेयरमैन आरएस गांधी, वाईस चेयरमैन योगेश गुप्ता, कैप्टन मनोहर भोला, सुभाष गुप्ता, धर्मबीर गुप्ता, धर्मबीर भड़ाना, अशोक जटवानी, डीके जैन, अशोक गर्ग, गोविंद कौशिक, विजय गुप्ता, बीडी गुप्ता, एएन चंद्र, बीआरपुरी, सुभाष अदलक्खा,विजय गुप्ता, डॉक्टर कुलदीप जयसिंह, युवा भाजपा नेता अमन गोयल, नेत्रपाल चौहान, साहिल अरोड़ा, विजय शर्मा, पवन खन्ना, रमेश चौधरी, प्रवीन चौधरी, राकेश सूरी, अनुराग गर्ग, कुंवरपाल ठाकुर, मनीष, रोहिताश, बागवानी कार्यकारी अभियंता एसके पूनिया, कार्यकारी अभियंता रमेश बंसल, एसडीओ प्रेमपाल, महिला वेलफेयर सोसायटी की चेयरपर्सन आशा मेहरा, वानी शरीन, दीपा शरीन, रूपींद्र कौर,किरण, शिप्रा जैन व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY