ईलाज के दौरान निजी अस्पताल में बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हगांमा

ईलाज के दौरान निजी अस्पताल में बच्चे की मौत, परिजनों ने किया...
pardeshan
अस्पताल के सामने बच्चे के शव को रखकर विलाप करते हुए परिजन।

todaybhaskar.com
faridabad| तीन नंबर इलाके स्थित संतोष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 12 साल के बच्चे की मौत को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बच्चे की डेड बॉडी हॉस्पिटल के बाहर रखकर हंगामा कर दिया।
परिजनों का आरोप था की डेंगू के चलते उसे पांच दिन पहले दाखिल करवाया गया था लेकिन इलाज में लापरवाही के चलते बच्चे की मौत हो गयी। मौके पर पहुचीं पुलिस ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हस्पताल भिजवा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक इरफान के परिजनों अफजल ने इरफान को 4 दिन पहले डेंगू की शिकायत को लेकर इरफ़ान को संतोष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया था। परिजनों ने आरोप लगाया की जहाँ डाक्टरों ने इलाज के दौरान उनसे बदसलूखी की वहीं उन्होंने इलाज में लापरवाही बरती जिसके चलते इरफ़ान की मौत हो गयी। उन्होंने बताया की डाक्टर उन्हें बार – बार आश्वासन देते रहे और जब आज इरफ़ान आखरी साँसों पर आ गया तो उसे सर्वोदय हॉस्पिटल रेफर कर दिया जहाँ पहुचते ही इरफ़ान ने दम तोड़ दिया। इस मामले में मौके पर पहुचे इन्डियन मेडिकल एसोसिशन के जिला प्रधान डाक्टर सुरेश अरोड़ा ने कहा की उन्हें बच्चे की मौत का अफ़सोस है। वहीं उन्होंने कहा की कोई भी डाक्टर अपने मरीज की भलाई चाहता है और उसे जल्दी स्वास्थ  करने की कोशिश करता है। उन्होंने इलाज में लापरवाही बरतने से इनकार करते हुए कहा की इरफ़ान को डेंगू था और डेंगू का मरीज हमेशा रिस्क पर रहता है इलाज के दौरान इरफान ठीक था लेकिन आज अचानक उसकी तबियत बिगड़ गयी थी। वहीं हंगामे की सूचना पाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे एनआईटी के एसीपी शाकिर हुसैन ने बताया की पूरे मामले की गहनता से जांच की जायेगी और पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी लीगल कार्यवाही होगी वह की जायेगी। इरफान का पोस्टमार्टम पैनल के द्वारा कराया जा रहा है। हालांकि उन्होंने अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

फोटो-अस्पताल के सामने बच्चे के शव को रखकर विलाप करते हुए परिजन।

LEAVE A REPLY