आईएमटी से औद्योगिक विकास को मिलेंगी नई दिशाएं

आईएमटी से औद्योगिक विकास को मिलेंगी नई दिशाएं

टुडे भास्कर डॉट कॉम, फरीदाबाद
जिले में 1785 एकड़ क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे इंडस्ट्रियल मॉडल टाऊनशिप के विकसित होने से औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के विकास को और अधिक गति मिलेगी। जिला प्रशासन के अनुसार प्रदेश में पूंजीनिवेश आकर्षित करने तथा रोजगार सृजित करने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा जनवरी 2011 से नई उद्योग  निवेश नीति लागू की गई। प्रदेश में मार्च 2005 से अप्रैल 2014 तक 206 बड़े मध्यम स्तरीय उद्योग स्थापित हुए जिनमें 32,801 करोड़ 86 लाख रूपये का पूंजीनिवेश हुआ तथा 1,07,200 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में निवेश को आकर्षित कर औद्योगिक क्षेत्रों को विस्तार देने की दिशा में रोहतक, मेात, खरखौदा तथा फरीदाबाद में आई एम टी विकसित किए जा रहे है। उद्यमियों को उत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम प्रारम्भ किया गया। दिल्ली तथा चण्ड़ीगढ़ में निवेश प्रोत्साहन केन्द्र स्थापित किए गए। प्रदेश का जो औद्योगिक निर्यात वर्ष 2004-05 के दौरान 17,000 करोड़ रूपये था, जो वर्ष 2012-13 में बढ़कर 59,806 करोड़ रूपये हो गया। वर्ष 2005 से पूर्व 40 वर्षो के दौरान प्रदेश में मात्र 3500 करोड़ रूपये का विदेशी पूंजीनिवेश हुआ था, जबकि मार्च 2005 से अप्रैल 2014 तक 9629 करोड़ का विदेशी पूंजीनिवेश हुआ।

डीसी विजय सिंह दहिया ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र को विस्तार देने की दिशा में फरीदाबाद में सैक्टर 66 से 69 तक हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम द्वारा 1785 एकड़ क्षेत्र में 1534 करोड़ रूपये लागत से आईएमटी विकसित किया जा रहा है। जिसमें 1230 करोड़ रूपये मूल्य की भूमि अधिग्रहित की गई है और 304 करोड़ रूपये से सुविधाएं विकसित की जा रही है।

LEAVE A REPLY